
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सभी शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़।बजे घंटे हुई शंखध्वनि।
मंत्रोच्चार के साथ किया गया महादेव का अभिषेक।
बभनी।थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शिवरात्रि पर मेले लगाए गए।क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर निर्माण के बाद पिछले तीन दशकों से मेले का आयोजन होता है। बृहस्पतिवार की सुबह से ही जलाभिषेक कर हर हर महादेव का नारा लगना शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर आसपास के राज्यों के लोग आकर मंदिर में दर्शन पूजा कर मेले का आनंद लेते हैं।सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभालने के लिए बभनी इंस्पेक्टर पीएसी की एक कंपनी तथा अन्य गांवों के चौकीदारों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा हुआ गांव के नाते छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखण्ड बिहार आदि राज्यों के लोग आकर मंदिर में दर्शन पूजा कर मेले का आनंद लेते हैं। मेले में कोई अप्रिय घटना न हो सके इसके लिए इंस्पेक्टर दल बल के साथ पूरे मेले का चक्रमण करते हुए नजर आए।सुरक्षा की दृष्टि से बभनी थाना के इंस्पेक्टर अभय नारायण तिवारी एस आई राजेंद्र प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे इसके साथ-साथ शिव मंदिर असनहर व मधुघुटरा समेत अन्य जगहों पर मेले का आयोजन किया गया और सुबह से ही सभी शिवालयों पर भींड़ देखने को मिली गंगाजल व दूध बेलपत्र से महादेव का अभिषेक किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal