
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर,दुदहिया मंदिर,एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर,सिरसोती शिव मंदिर,जरहा के अजीरेश्वर धाम,बकरिहवा सहित अन्य सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का तांता लग गया भक्तजन फल फूल दूध बेलपत्र धूप दीप आदि पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसरों में अपनी बारी का घण्टो इंतजार करते नजर आए।समूचा क्षेत्र हर हर महादेव,बोल बम के उदघोष से गूंज उठा।जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में दो दिवसीय ऐतिहासिक विशाल प्राचीन मेले का आयोजन मंदिर निर्माण समिति द्वारा किया इस वर्ष भी किया गया ।

मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित आस पास के हजारों ग्रामीण श्रद्धालु भक्तों ने शिरकत की।ग्रामीणों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।मेले में गुड़ की जलेबी आकर्षण का केंद्र रही जिसका ग्रामीणों ने जमकर स्वाद चखा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिनकी मदद से हर किसी पर निगरानी रखी जा रही थी।मंदिर समिति द्वारा खोया पाया केंद्र भी स्थापित किया हुआ था।मेले में श्रद्धालु भक्तो ने जगह जगह शुद्ध जल की व्यवस्था भी की हुई थी।इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल,गणेश शर्मा, श्यामसुंदर जायसवाल, राजकुमार सिंह ,ब्रम्हजीत सिंह,मुन्ना लाल,श्रीराम बियार सहित सभी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक डी एन यादव व पीएसी बल के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal