रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी की रिहंद इकाई नें राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को निभाने एवं संयंत्र से निकलने वाली राख़ के समुचित उपयोग के लिए कंपेटेटिव बिल्डिंग के माध्यम से मेसर्स विवेक कन्स्ट्रकशन के साथ राख़ ढुलाई का अनुबंध हस्ताक्षरित किया है | इस अनुबंध के तहत एनटीपीसी रिहंद स्टेशन से एनएचएआई के वाराणसी रिंग रोड प्रोजेक्ट , फ़ेस – 2 पैकेज – 1 के अंतर्गत एनएच -29 एवं एनएच – 2 को जोड़ने वाले फोर लेन सड़क निर्माण में 5.53 लाख सीयूएम राख़ भेजी जाएगी | इस अनुबंध के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के राख़ उपयोगिता के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी | अनुबंध के अनुपालन में शुक्रवार को राख़ की पहली खेप को महाप्रबंधक (ओ एंड एम )के एन रेड्डी नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
एनटीपीसी रिहंद स्टेशन द्वारा राख़ उपयोगिता को बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए किए गए प्रयासों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया है | इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन ) एम रमेश , महाप्रबंधक (एम टी पी) के सी त्रिपाठी , महाप्रबंधक (टी एस) ए के पपनेजा ,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) एस वी डी रवि कुमार , वरिष्ठ प्रबन्धक (ई एम जी )अमित धीमान व राघवेंद्र नारायण , विवेक कन्स्ट्रकशन के प्रतिनिधि विकास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal