बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन की अध्यक्षता न्याय पंचायत के वरिष्ठ शिक्षक व संकुल शिक्षक रामचन्द्र यादव ने किया। बभनी के प्राथमिक विद्यालय कोगा में किया गया, जिसमें न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि अफज़ल अहमद शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष चन्द्रजीत रहे। टीएलएम मेले में शुन्य निवेश नवाचार का प्रयोग कर शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा स्व निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। जिसे अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों द्वारा घूम-घूमकर निरीक्षण किया गया। वही शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक द्वारा स्टाल पर सजाए गए टीएलएम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों ने टीएलएम मेले का आनन्द उठाया

टीएलएम मेला में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। और ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाये में,आप सरकार की मंशा एवं भावनाओं के साथ कार्य करें तभी हमारा ब्लॉक प्रेरक बन पाएगा सभी अध्यापक पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया तथा मेले में फिता काटकर मेले का भ्रमण किया। जिसका संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक सुनील सिंह, अरविन्द सिंह, प्रदीप कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, अरूण उपाध्याय, उमाशंकर, रमाशंकर, एहतेशाम अंसारी, मीना देवी,सपना गुप्ता,उदय प्रसाद सहित न्याय पंचायत के शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal