समर जायसवाल-
दुद्धी नगर पंचायत क्षेत्र दुद्धी में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहली किस्त पाने के बाद महीनों से आवास लाभार्थी के द्वारा नहीं बनाए जाने को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी और डूडा के अधिकारी गंभीर हो गए हैं आवास नहीं बनाने वाले लोगों पर कार्यवाही के लिए नगर पंचायत प्रशासन मन बना लिया है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत दुद्धी के विभिन्न वार्डों में आवास ना बनाने वाले ऐसे लोगों का सर्वे किया गया जिसमें शासन के द्वारा पहली किस्त की धनराशि ₹50000 पाने के बाद भी आवास के लाभार्थी आवास नहीं बना रहे ऐसे लोगों की जांच पड़ताल किया गया जिसमें 18 लोगों को चिन्हित किया गया है उन्होंने बताया कि ऐसे सभी 18 लोगों के विरुद्ध नगर पंचायत के द्वारा नोटिस जारी कर आवास बनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं अगर पखवारे भर के अंदर लाभार्थियों के द्वारा शहरी आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो ऐसे लोगों के विरुद्ध रिकवरी के अलावा मुकदमा कायम करते हुए उन पर आरसी जारी किया जाएगा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि ऐसे सभी 18 लाभार्थियों को 15 दिन की समय दिया गया है 15 दिन के बाद अगर आवास का निर्माण शुरू नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी लाभार्थियों की होगी