समर जायसवाल-

कोतवाली के एसआई दिनेश राय के नेतृत्व में डेढ़ प्लाटून पीएसी के जवान रहे मौजूद|
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नौडीहा ,करमडाड व मनबसा के जंगलों में आज पुलिस ने कॉम्बिंग की और अवांछित गतिविधियों की टोह ली|
कॉम्बिंग के नेतृत्व कर रहे कोतवाली के एसआई दिनेश राय ने डेढ़ प्लाटून पीएसी के जवानों के साथ पूरे जंगल को छान मारा ,जंगलों से सटे निवास करने वाले ग्रामीणों से अवांछित व नक्सल गतिविधियों की टोह ली,उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस आपके साथ है जरूरत पड़ने पर पुलिस के नम्बर तत्काल सूचना दे| अगर कोई आपको डराता है धमकाता है तो इसकी भी सूचना कोतवाली पहुँच कर दे| इसके अलावा पूछा कि इधर कोई अपरिचित संदिग्ध तो नहीं दिखाई पड़ रहा ,अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे| इस मौके पर हमराही सुनील कुमार ,हरिशंकर के साथ डेढ़ प्लाटून पीएसी मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal