म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पूरे कस्बे में फुट पेट्रोलिंग कर दुकानदारों को दिया निर्देश उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नही हुआ है सरकार वैक्सीन बना ली है पहली डोज भी लगाई जा रही है
आप सावधानी बरतें जिस तरह से और राज्यो में कोरोना पुनः पैर पसार रहा है अतः हमें दो गज की दूरी ही हमे इससे बचाएगा बिना मास्क पहने न करे दुकानदारी सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन इस दौरान हमराही भारत यादव,लाल बाहादुर,आशीष पटेल,मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal