बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग से अजीरेश्वर मंदिर के गेट तक सीसी रोड का निर्माण होने से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर से बभनी – बीजपुर मुख्य मार्ग तक क्षेत्र पंचायत कोटे से लगभग 200 मीटर सी सी सड़क निर्माण कार्य सोमवार की सुबह शुरू होने से ग्रामीणों सहित मंदिर निर्माण समिति और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है कि क्षेत्र के प्रसिद्ध अजीरेश्वर धाम मंदिर तक आने जाने के लिए कच्चा रास्ता होने के कारण श्रद्धालुओ को मंदिर गेट तक वाहन लेकर आने जाने में काफी कठिनाई होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गाँव के किसान मंगल सिंह गौड़, पवन सिंह गौड़ , सुरेश गौड़ , की पहल पर मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल और ब्लाक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव के प्रयास से सोमवार की सुबह क्षेत्र पंचायत कोटे से जनहित में 200 मीटर सी सी

सड़क निर्माण कार्य को पूजा पाठ कर नारियल तोड़ कर शुरू कराया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह ,गणेश शर्मा , क्षेत्र.प.स. मुन्नालाल गुप्ता, राजकुमार सिंह , श्यामसुंदर जायसवाल, त्रिभुअन नारायण सिंह , सहित भारी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालुभक्त गण उपस्थिति रहे। इसबाबत मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल ने सड़क निर्माण में सहयोग करने वाले किसानों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों, श्रद्धालुओ , तथा उपस्थिति सम्भ्रांत जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

Translate »