सोनभद्र।रावर्टसगंज मंडी समिति परिसर मे धरने पर बैठे किसान धान खरीद अधिकारी चोर हैं निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा जिलाप्रशासन मौन है के स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए सभी प्रकार के धान की खरीद सुनिश्चित कराने की मांग की ।
धरने पर बैठे कुशाहीं गांव के राहुल पटेल तथा बहुअरा गांव के बेचू सिंह एवं धनसीरा देबी ने बताया कि उनका ट्रैक्टर मंडी समिति परिसर मे मकर संक्रांति के पहले से ही खड़े हैं नंबर के इंतजार मे लेकिन अभी तक खरीद नही हुई । धरनीपुर के किसान रामधनी तथा कृष्ण कुमार ने कहा धान खरीद ना होने से किसान आर्थिक संकट मे हैं । किसान बच्चों के स्कूल की फीस देने के अलावा किसानों पर सरकारी तथा महाजनी कर्ज वापस करने की चिंता के साथ घर के खर्चे को चलाने मे असहज हैं। आज दूसरे दिन धरने की शुरुआत कराने किसानों की बीच पहुँचे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने किसानों की दुर्दशा के लिए एक बार फिर धान खरीद अधिकारियों को दोषी करार देते हुए कहा कि जनपद से लेकर सचिवालय मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी किसानों का दोहन करने में लगे हैं । कहा पूर्वांचल नव निर्माण मंच माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा पर अभी तक सवाल नहीं खड़ा कर रहा है लेकिन यदि किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही किया गया तो प्रदेश के मुखिया को भी लिप्त मानने को विवश होंगे जनपद के किसान। गिरीश पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पूर्वांचल के गौरव हैं उनको किसानों की सुधि लेकर धान खरीद सुनिश्चित कराना चाहिए। गिरीश पाण्डेय ने किसानों से की जाने वाली सभी तरह की वसूली बंद कराने की मांग की ।
बिजली, केसीसी, स्कूल फीस आदि।
धरने पर कमलेश सिंह, सुरेश प्रसाद, शंकर, राममूरत, सुदामा, जितेंद्र नाथ शुक्ला, रामेश्वर, लवकुमार आज धरने पर बैठे रहे।