योग से स्वाथ्य लाभ की दी गई जानकारी

सोनभद्र।आर्य समाज मंदिर रावर्टसगंज सोनभद्र में चल रहे नियमित योगाभ्यास में आज रावर्टसगंज में योग की अलख जगाने वाले मुख्य योग शिक्षक /जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा सभी योग साधकों को योगाभ्यास करा कर योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा,

उपस्थित प्रत्येक योग साधकों से योग से होने वाले लाभ व हानि के बारे में जानकारी भी ली गई ,

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे जी द्वारा योग शिक्षक बलदाऊ श्रीवास्तव, सहयोग शिक्षक दीपक सोनी, दीपक केसरी, वरिष्ठ योग साधक मिठाई लाल सोनी, चिंतामणि ,राजकुमार ,मुकेश तथा उपस्थित अन्य योग साधकों के उत्साहवर्धन के लिए सभी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस मौके पर नगर युवा प्रभारी सुबोध कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग के लिए चार चीज का होना बहुत ही आवश्यक है, योगस्थल पर समय से पहुंचना, विधि अनुसार योग करना ,निरंतर योग करते रहना ,तथा योग कक्षा में अनुशासित होकर योग करना बहुत ही जरूरी है |

Translate »