समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी में ब्लॉक स्तरीय TLM मेले का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम प्रा0वि0 झारोकला के सफल मेजबानी में आयोजित किया गया। विभिन्न आकर्षक व शिक्षाप्रद मॉडलों से सजे विभिन्न स्टालों पर शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने बेहतरीन TLM का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। आठों न्यायपंचायत के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अपने अपने TLM के बारे में सबको बारी बारी अवगत कराया।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक जे0के0 वर्मा एवं अशोक सिंह जिलाध्यक्ष, प्रा0शि0 संघ के अति व्यस्त कार्यक्रम के बीच सायंकाल तक कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहा।

इस अवसर पर बीएसए डॉ0 पटेल ने कहा कि शिक्षण की नवीन विधियों का प्रयोग करके कक्षा का वातावरण रोचक बनाया जा सकता है।दुद्धी के शिक्षकों ने बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया है।ऐसे सभी सम्मानित शिक्षकों को साधुवाद।आम जनमानस शिक्षक के अभिमुख होते हैं अतः शिक्षक को अपना आचरण प्रेरक बनाना चाहिए।खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ब्लॉक दुद्धी के सभी न्यायपंचायत ने अच्छा प्रदर्शन किया है।सभी प्रतिभागियों को साधुवाद।इस अवसर पर बच्चों ने करमा नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया।अंत में TLM प्रदर्शनी में प्रथम स्थान झारोकला, द्वितीय स्थान बूटबेढवा व तृतीय स्थान महुली को प्राप्त हुआ।विजेताओं को बीएसए डॉ0 पटेल ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पाल,धर्मेंद्र व चंद्रेश्वर,रामवृक्ष आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बेहद सधे अंदाज में अविनाश गुप्ता ने प्रभावपूर्ण ढंग से किया।इस अवसर पर एआरपी संतोष सिंह,विवेक सांडिल्य ,श्यामबिहारी चौधरी ,श्रवण कुमार, ऋषिनारायन, मनोज जायसवाल, अखिलेश कुमार वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन,सुनील पाण्डेय,नीरज कुमार,सदानन्द मिश्र, अवधेश कन्नौजिया,सलामुल्लाह,मनोज जायसवाल,मुसइराम, धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार,हृदय गिरि,अरुण राय,मो0 यूसुफ,मो0 आज़म,इलियास, लोकपति वर्मा,रविकांत पाण्डेय,बिहारी लाल,बृजेश मौर्य,आराधना,स्वप्निल सिंह,मंजरी अग्रवाल, रेनू गुप्ता आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal