राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ प्रारंभ में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा माहौल में यह बेहद आवश्यक है कि प्रतिभाओं को कम उम्र में ही पहचान कर उन्हें सही तरीके से तराशा जाए अपने संबोधन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने संगोष्ठी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रभाव एवं महत्ता को बताया अधिष्ठाता अकादमिक डॉ अमोद कुमार तिवारी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की आज के समाज में जरूरत पर बल देते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता उद्घाटन सत्र के पश्चात शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण अलग-अलग सत्रों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आज प्रथम दिन लगभग 100 शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक संपादित किया गया|

कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक डॉ हरीश चंद्र उपाध्याय ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के अनुभव को विस्तार पूर्वक समझाते हुए समाज के निर्माण में इस तरह के आयोजन की भूमिका पर बल दिया
संगोष्ठी में अमेरिका दक्षिण अफ्रीका नाइजीरिया सहित तमाम देशों के प्रतिनिधियों सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित की कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण पत्रकार साथियों आदि सभी की उपस्थिति रही|
अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ उदय प्रताप सिंह ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी आगंतुकों ऑनलाइन माध्यम से जुड़े अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि सभी के सहभागिता एवं सहयोग से आज एक अच्छे आयोजन के लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिली है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं उक्त की जानकारी प्रभारी डॉ0एस के पांडे डॉ0 विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से दी है

Translate »