वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*”कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
वाराणसी। नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) की तरफ से विकास भवन सभागार में “कैच द रैन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता ने बताया” कैच द रैन” अभियान के बारे में बताया संगठन से प्राप्त निर्देश, कार्यरेखा, पर चर्चा हुआ।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा चयनित 50 ग्राम के विकास जल संरक्षण भूमिका पर चर्चा किया गया साथ ही उन्होंने समिति के सामने नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्षभर किए गए कार्यों की विवेचना किए। जिला विकास अधिकारी राजेश यादव ने केंद्र को जिले के अन्य विभागों से बेहतर समन्वयक के लिए कहा साथ ही उन्होंने कहा नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवक सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उपायुक्त करुणाकर अद्विव जी ने “कैच द रैन “अभियान में मनरेगा की भूमिका पर विकास खंडों के वी॰डी॰ओ की भूमिका जलनिगम, लघु सिंचाई के अंतर्गत चलाई गई विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किए और अन्य विभागों को अपनी योजनाओं को जिला युवा अधिकारी ने बात करने को कहा। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता ,लघु सिंचाई अभियंता ,भूगर्भ जल विभाग, के प्रतिनिधि अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं पर बात रखी।
उक्त बैठक में उपस्थित ऐश्वर्या मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, रामचंद्र मौर्य (लेखाकार), सुमन पटेल जागृता कुशवाहा, मोहित पटेल मयंक मिश्रा, राम सिंह वर्मा, पूजा भास्कर, रूचि, चिराग, नागेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद थे।