एनआरएचएम की धनराशि के घोटाले की जांच का पत्रक सदर विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को सौप

सोनभद्र।सदर विधायक भूपेश चौबे ने गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जनपद में हुए एनआरएचएम की धनराशि के घोटाले की जांच की मांग का पत्रक स्वास्थ्य मंत्री को दिया।

लिखित शिकायती पत्र में इन्होंने आशंका जताई है कि इससे सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है सदर विधायक ने बताया है कि यह आश्चर्य जनक है कि चार खातों से 92 लाख 10 हजार रुपये 71 बार में निकाल लिया जाय और किसी को पता ही न चले ।धनराशि निकाले जाने के कई दिनों बाद इसका खुलासा करना यह दर्शाता है कि कुछ लोग सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हुए है। श्री चौबे ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के दौरान जनपद के कुछ चिकित्सालयों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि कोन चोपन नगवां,चतरा के पहाड़ी अचलों में बने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य कर्मियों कि पर्याप्त संख्या न होने के कारण नागरिको को असुविधा होती है। उन्होने कहा कि जनपद में महिला चिकित्सक और कुछ सर्जन की आवश्यकता है जिससे की लोग उपचार के लिए बाहर जाकर ठगी का शिकार न हों सके स्वास्थ्य मंत्री ने धनराशि घोटाले की जांच शीघ्र कराने का आश्वासन दिया और कहा कि जो भी विभाग कर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही कि जायेगी।

Translate »