घोरावल/सोनभद्र।
शिक्षा क्षेत्र घोरावल के उच्च प्राथमिक विद्यालय विसुन्धरी में न्यायपंचायत तिलौली के कनेटी संकुल के अध्यापकों ने बैठक कर शिक्षण विधियों को एक दूसरे से शेयर किया।
मां वीणापाणि के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द राय ने कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने शासन से प्राप्त माड्यूलों को आपस में बांटकर तैयारी के साथ प्रजेन्टेशन दिया।
एक दूसरे से सीखते हुये ,शैक्षणिक विधियों पर मंधन करते हुये ,अपने -अपने विद्यालय को प्रेरक बनाने की शपथ ली।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक की जितनी संकुल बैठकों में मैं शामिल हुआ हूँ ,यह सबसे बेस्ट.है।उन्होंने एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी को निर्देशित भी किया कि सभी न्यायपंचायतों में इस कार्यक्रम को बढाते हुये शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जाय।
उपस्थित जनों का स्वागत प्रधानाध्यापिका शि त्रिपाठी व संकुल शिक्षक राजेश जी ने किया।कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक मयंक दुबे ने व आभार एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने।किया।
इस अवसर पर प्रतिमा, अजीत,वर्तिका ,शम्भूनाथ, उमाशंकर ,अनिल ,अर्चना, नीतू ओझा,प्रियम्बदा व न्यायपंचायत के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal