सोनभद्र।आज 24 फरवरी 2021 को पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर पीयूष कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना पन्नूगंज का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया
तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने ,आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम करने, क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, कॉम्बिंग एवं जनचौपाल, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । तत्पश्चात स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर जरुरतमंदो को 25 अदद कम्बल,किसानों को 20 अदद दवा छिड़काव मशीन, महिलाओं को 20 अदद सिलाई मशीन का वितरण किया गया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निस्तारण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया तथा स्थानीय लोगों को भी किसी भी महत्वपुर्ण सूचना व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को देने व स्थानीय पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओ.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।