बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
21 परिषदीय विद्यालयों ने प्रदर्शनी लगाकर किया प्रतिभाग।
बभनी। विकास खण्ड में न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम प्रेरणा मेला खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में न्याय पंचायत करकच्छी के कम्पोजिट विद्यालय अधौरा में आयोजित किया गया।
मेले में नौ कम्पोजिट विद्यालय सहित कुल 21 परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी बभनी डा० बसंत
कुमार व विशिष्ट अतिथि डा० अरविन्द कुमार रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा० बसंत कुमार, डा०अरविन्द कुमार, एआरपी जगरनाथ
एआरपी संतोष कुमार यादव वरिष्ठ संकुल शिक्षक विनोद कुमार, संकुल शिक्षक संदीप सिंह द्वारा विद्यालयों के लगे टीएलएम स्टाल का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्राथमिक विद्यालय पीपराखाँड़़ प्रथम, सेवढ़ी टोला द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय सेमरिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकुल शिक्षक विनोद कुमार,प्रमोद कुमार व के.के. सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० बसंत कुमार ने शिक्षकों के प्रयास को सराहते हुए शुभकामना अर्पित की।कार्यक्रम में एआरपी संतोष कुमार, जगरनाथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम नगीना यादव ने गुरुत्वाकर्षण के जीवंत टीएलएम को सराहते हुए शिक्षकों के क्रियेटिव सोच की सराहना की।वहीं डाक्टर बसंत कुमार ने शून्य निवेश आधारित टीएलएम को बढ़ावा देने की अपील की।
इस मौके पर संकुल शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, शिक्षक राजीव त्यागी, शेर सिंह आकाश कुमार, मुस्तकीम अहमद, जावेद अख्तर, राम गोपाल, नन्दलाल चित्रा त्रिपाठी अनुजा सिंह बृज कुमारी, समेत अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।