ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बच्चों को बुनियादी शिक्षा दिलाए जाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण।

बभनी। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा मे दक्षता प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सोमवार को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका ,समृद्ध हस्तपुस्तिका प्रिन्टरिच मैटेरियल एव गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया।

विकास खण्ड बभनी के ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर सोमवार को दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिट रिच मेटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए समय समय पर शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाता है।शिक्षक प्रशिक्षण मे प्रशिक्षित होकर बच्चो को अच्छी शिक्षा दे।साथ ही समय समय पर आनलाइन प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। शिक्षक व शिक्षामित्र इस प्रशिक्षण को भी करे।शासन स्तर पर बच्चों को भाषा और गणित की बुनियादी शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास पर जोर दिया जा रहा है।इस क्रम मे शिक्षक और शिक्षा मित्रो का सोमवार से दो प्रशिक्षण कक्षों मे प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।इसमे अलग अलग तीस तीस शिक्षक व शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेगे।इस अवसर पर प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एआरपी जगरनाथ ,नन्दलाल व सन्तोष यादव, मोहम्मद आरिफ ,विन्द्रा प्रसाद सहीत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

Translate »