पंकज सिंह@snc news

म्योरपुर थाना क्षेत्र के जाम पानी गांव में रविवार रात्रि 12 बजे के आस पास अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्ता निवासी राम लखन भारती पुत्र कौलेशर मघमन्द्वा किसी कार्य से आया था जो रात में मुर्ता अपने घर जाने के लिये निकला था जैसे ही मृतक जामपानी गांव के समीप पहुचा अज्ञात ट्रक के चपेट में आ गया अज्ञात वाहन ने मृतक को रौंदते हुए रात का फायदा उठा मौके से फरार हो गया घटना के एक धण्टे बीत जाने के बाद राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दिया सूचना पर पहुचे म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय फोर्स ने शव को कब्जे में ले अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मृतक के दामाद विजय कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दुर्धटना की कारण बनी ट्रक अभी पकड़ से बाहर है जिसकी जांच गरगर्मी से की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal