सोनभद्र।नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में महीनों से चार हैण्ड पम्प खराब होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशान। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव से हैण्ड पम्प खराब होने के बारे में कई बार कहा गया।

लेकिन वैनी के सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण ग्रामीण उग्र होकर सोमवार के दिन प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अगर हैण्ड नहीं बनेगा तो ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिस संबध में ए डी ओ पंचायत नगवा कैलाश नाथ से वार्ता किया गया तो बताये की वैनी के सचिव सुजित सिंह पटेल से बात कर लीजिए। उसके बाद वैनी सचिव से वार्ता किया गया तो बताये की आज हैण्ड पम्प बन जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन सिंह यादव सिकेंदर रावत भीम यादव बजरंगी सेंटू रामबिलास आदि लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal