गुणवत्ता पूर्ण कार्य से बनती है समाज मे अच्छी छवि

जिला पंचायत सदस्य ने किया सी सी रोड निर्माण का उद्घाटन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी में रविवार को जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने 200 मीटर लम्बी सी सी रोड निर्माण का उद्घाटन किया।और कहा कि जो भी विकास कार्य हो रहे है उससे गांव की सहमति और आवश्यकता के अनुसार हो जिससे ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सके।कहा कि पंचायत हो चाहे क्षेत्र पंचायत सबकी पहचान गुणवत्ता पूर्ण कार्य से होती है।ऐसे में काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना।चाहिए।श्री गोड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार जो भी काम कर रही है वह जनहित में हो रहा है।

कहा कि विजली बहुत मुश्किल से 14 घण्टे मिलती थी वही बिजली 18 घण्टे से ज्यादा मिल रही है बिना भेद भाव के अन्य काम भी हो रहा है।कहा कि गांव का विकास तभी होगा जब सबकी सहभागिता होगी।इसके लिए गांव से जाति भेदभाव मिटना पड़ेगा इससे विकास के साथ गांव की भाई व चारा में भी दरार पड़ता है। मौके पर ग्राम प्रधान जगपतिया देवी, जगपत यादव,सुधीर कुमार,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Translate »