नौडीहा में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

लिलासी/प्रदीप कुमार

म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा ग्राम पंचायत में 7 स्टार क्लव के तत्वाधान में ग्रामीण टीमों का आयोजन स्व. श्री कन्हैयालाल जी के स्मृति में आयोजित किया गया,जिसमे उद्घाटन करने पहुँची मुख्य अतिथि के रुप में कंपोजिट विद्यालय नौडीहा के प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर लखन राम जंगली जी ने फीता काटकर मैच का सुभारम्भ किये व समापन कर्ता मुख्य अतिथि के रूप में म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य श्री मानसिंह व सुधीर जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 20 टीमें प्रतिभाग की, सभी टीमो को परास्त करते फाइनल मैच में 7 स्टार क्लब

नौडीहा व म्योरपुर के बीच खेला गया,जिसमे 21-15 व 21 – 17 से म्योरपुर की टीम ने विजय हासिल की,निर्णायक के रूप में रामलखन व अशोक कुमार,कमेंट्रेटर के रूप अमरेश व रामप्रसाद तथा समिति के अध्यक्ष व प्रधान मधुबन बर्फीलाल व पूर्व प्रधान नौडीहा राजेन्द्र व रामबली सिंह,बीडीसी अमेरिका प्रसाद, पूर्व बीडीसी संतोष कुमार व नंदू प्रसाद गौतम,युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार,डॉक्टर रामललन,शिवपूजन,लवकुश, संतोष,हरिनारायण,प्रेमचंद पोस्टमास्टर,नीरज,सूर्यभान,और लगभग हजारो खेल प्रेमी लोग मौजूद रहे।

Translate »