एनटीपीसी आवासीय परिसर के कैलाश शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकान में हजारों के नगदी व समान की हुई चोरी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर स्थिति कैलाश शॉपिंग सेंटर में गुरुवार की रात दुकान की दीवाल में सेंध लगाकर दुकान में रक्खे नगदी 20 हजार सहित लगभग 25 से 30 हजार के कीमती समान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह मामले की जानकारी होने पर प्रबन्धन सहित निजी सुरक्षा बिभाग और दुकानदार में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार कैलाश शापिंग सेंटर में रामफल अग्रवाल की किराना सहित जनरल स्टोर की एक बड़ी दुकान नम्बर 06 में संचालित है। ब्यवसाई का पुत्र सोनू अग्रवाल प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात को दुकान बंद कर बाजार स्थिति अपने आवास आ गया। सुबह किसी ने फोन पर जानकारी दी कि दुकान में सेंध लगाकर चोरी हो गयी है। सूचना पर पहुँचे ब्यवसाई ने देखा कि दुकान के अंदर रखा 20 हजार नगद सहित काजू , बादाम , सरसो तेल पैकेट, अखरोट, मंहगे किस्म के चॉकलेट, सहित अन्य कीमती सामान लगभग 25 से 30 हजार के गायब हैं। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने मौका मुआयना कर तत्काल चोरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। उधर परिसर का मामला होने के कारण एनटीपीसी के बड़े अधिकारी सहित निजी सुरक्षा गार्ड और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुँच कर मन्त्रणा करते हुए प्रभारी निरीक्षक से बात कर तत्काल करवाई की सिपरिस की है। उधर दुकान संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है। इधर आवासीय परिसर में जगह जगह तैनात सुरक्षा गार्डों के बावजूत दीवाल काट कर परिसर से चोरी होने पर लोग सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाने लगे हैं। आरोप है कि निजी सुरक्षा गार्ड परिसर की सुरक्षा कम बल्कि हेलमेट और दुपहिया वाहनों की चेकिंग में अधिक ब्यस्त रहते हैं।

Translate »