डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के दामो में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

सोनभद्र।केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के दामो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से बढौली चौराहे तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर मूल्य बृद्धि वापस लेने की मांग किया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि बढ़े डीजल पेट्रोल सिलेंडर के बेतहाशा मुल्य बृद्धि से आम जनमानस त्रस्त है मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है जो कि अन्याय है पेट्रोल व डीजल गैस सिलेंडर पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली के सभी हदें पार कर दी गई पिछली कांग्रेस सरकार में अगर चंद पैसे भी दाम बढ़ जाता तो पूरी भारतीय जनता पार्टी त्राहि त्राहि करने लगती थी जबकि उस वक्त अंतराष्ट्रीय मार्किट में क्रूड ऑयल महंगा था तब भी मनमोहन सरकार इतना दाम नही बढ़ाये और आज अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का दाम बहुत कम है फिर भी तेल के दाम सैकड़ा पार करने को बेताब है यह भाजपा सरकार के गलत नीति एवं नियत की देन है भाजपा सत्ता में आकर लगातार आम आदमी के जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा जिसका युवा काँग्रेस विरोध करती है जल्द से जल्द आम जनमानस को राहत देने की मांग करती है

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा भाजपा सरकार के सारे वादे जुमले साबित हो रहे हैं आम जनमानस इस सरकार से त्रस्त हो गयी है बेतहासा मूल्य बृद्धि से घर चलाना दूभर हो गया जनता अपने आप को ठगी महसूस कर रही है उसे अच्छे दिन नही बल्कि पुराने दिन ही लौटा दे मोदी सरकार आसमान छूते सिलेंडर के दाम से गृहणियों का घरेलू बजट भी बिगड़ गया है भाजपा वालों के नज़र में सत्ता में आने के पूर्व मंहगाई डायन थी लेकिन अब मंहगाई उन्हें नही दिख रहा एकतरफ मोदी सरकार किसानों के अत्यधिक लाभ देने का ढोंग कर रही परन्तु डीजल के मूल्य बृद्धि से सीधे किसानों की क्षति हो रही।।

उक्त धरना प्रदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, विशिष्ठ चौबे, पंकज मिश्रा,राहुल सिंह पटेल,गप्पू जायसवाल, शशांक मिश्रा, राजू देव पांडेय, गुंजन श्रीवास्तव,धीरेंद्र मिश्रा,जितेंद्र पांडेय,नियामद खान,सत्यम पांडेय,सन्नी शुक्ला,मोहम्मद अकरम उपस्थित..रहे।।

Translate »