
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड के उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ किया गया इतने दिनों से बंद पड़े विद्यालय में पहुंचने पर बच्चों के जश्न का माहौल ही कुछ अलग था बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया। विद्यालय की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या चिंता यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र के बांध पर विसर्जन किया गया जो क्षेत्र का प्राचीन बांध है यहां आस-पास की हर विद्यालयों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है और साथ ही बच्चों की निगरानी हेतु हमने अध्यापकों को पूरी सक्रियता से लगा दिया था और कहीं भींड़ भी इकट्ठी न होने दें जो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।इस दौरान अध्यापक सत्यमम यादव रामपति बबलू रामबाबू सैयद अफसार अहमद अमरनाथ यादव सीता सुनीता गुलशन अनमोल यादव शिवम प्रताप समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal