बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बालिबाल प्रतियोगिता में खूब कटा फीता- बीके मिश्रा।
बभनी। विकास खंड के हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेनुकूट तथा क्षेत्रीय बालीबाल टीम के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने नारियल तोड़कर फीता काटते हुए किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रुबी प्रसाद रहीं विशिष्ट अतिथि हिंडाल्को के एस आर प्रमुख अभिजीत व भाजपा नेत्री ईशिका पांडेय रहे। भाजपा नेत्री ने फीता काटकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पुरस्कार
के रूप में सहयोग राशि देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौर में आईं पूर्व विधायक रुबी प्रसाद ने भी फीता काटकर कार्यक्रम आगे बढ़ाया कार्यक्रम में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। असनहर में तेरहवीं बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालिबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुर्ता व बकरिहवां के बीच खेला गया जिसमें मुर्ता की टीम ने 19-17तथा 17-15 से जीत हासिल किया वहीं दूसरा मैच बकरिहवां व दनुआं के बीच खेला गया जिसमें बकरिहवां ने दनुआं की टीम को 15-9 तथा 15-13 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच बकरिहवां तथा मुर्ता के मध्य खेला गया जिसमें बकरिहवां ने पहला सेट 23-21 से जीता तथा दूसरा सेट मुर्ता की टीम ने जीता और तीसरा सेट मुर्ता ने 21-11 से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।विजेता टीम को मुख्य अतिथि
रुबी प्रसाद शील्ड देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।इस बावत राहुल प्रियंका सेना के जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा ने कहा कि जब किसी भी आयोजन का उद्घाटन होता है तो कोई भी प्रतिनिधि या अधिकारी केवल एक ही बार फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ करते हैं परंतु इस आयोजन में जो भी मुख्य अतिथि के रूप में आया सभी ने फीता काटा। निर्णायक की भूमिका में फरीदुद्दीन तथा रमेश कुमार रहे इस दौरान शनि उपाध्याय लालकेश कुशवाहा मुकेश कुमार गणेश प्रसाद प्रदीप कुमार पवन दुबे सुख सागर यादव मेंहींलाल राम जनक समेत अन्य मौजूद रहे।