समर जायसवाल-

- विधि विधान के साथ हुई भूमि पूजन,श्रद्धालुओं में हर्ष
दुद्धी, सोनभद्र- क्षेत्र की इकलौते श्री शनिदेव मंदिर के लिए मंगलवार को शिवा जी तालाब पर विधि विधान के साथ भूमि पूजन की गई।शनि महाराज के मंदिर निर्माण की सूचना से श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
बतादें कि पूरे क्षेत्र में एक भी श्री शनिदेव का मंदिर नही था।जिससे भक्तों में काफी निराशा थी और मंदिर निर्माण के लिए काफी दिनों से मांग व पहल की जा रही थी।इस बीच मंदिर निर्माण के लिए भक्तों का भाव जागृत हुआ, तो सोमवार को बनारस से आये प्रकांड विद्वान पंडित ओमप्रकाश पाठक के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन की गई।भूमि पूजन की खबर से शनि महाराज के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गयी।अब उन्हें अपने आराध्य श्री शनिदेव के दर्शन पूजन के लिए कहीं भटकना नही पड़ेगा।भूमि पूजन के मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रिका प्रसाद आढ़ती,गणेश जौहरी, राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट,कल्याण मिश्र,विजय कुमार अलबेला, सभासद धीरज जायसवाल, विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता संदीप गुप्ता,अधिवक्ता पीयूष अग्रहरि, कुमार कुंदन,अनुरोध गुप्ता,भोला समेत दर्जनों गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal