वनभूमि पर कब्जा अभियान को लेकर चले इट पत्थर ,फ़ारवाचर जख्मी , रेंजर बालबाल बचे

बीजपुर , सोनभद्र , स्थानीय पुनर्वास स्थित रेनुकूट बीजपुर मार्ग के उत्तर पटरी पर वन बिभाग के कालोनी के पास वनभूमि पर एक पक्ष द्वारा दीवाल बनाने को लेकर वनकर्मियों पर जम कर इट पत्थल चले । जानकारी के अनुसार पत्थल बाजी में वन बिभाग का एक फारवाचर जख्मी हो गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुँचे वन रेंज अधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा इस पत्थल बाजी में बालबॉल बच गए। बाद में पुलिस को दी गयी सूचना पर मामला हाईप्रोफल होने के कारण रफादफा करा कर शांत कराया गया। बताया जाता है कि वर्तमान समय मे वनभूमि पर निर्माण कार्य की महामारी जैसी आपदा चल रही है। हर कोई कब्जा अभियान में नहाना चाहता है। इसी को लेकर पुनर्वास स्थित एक चर्चित ब्यक्ति की वनभूमि में बढाई जा रही बाउंड्री को वन कर्मी रोकने पहुँचे थे। जहां सूचना पर रेंजर भी पहुँच गए और निर्माण हो रही बाउंड्री को गिराया जाने लगा फिर क्या था इसी बीच वन कर्मियों पर ईंट पत्थल चलने लगे जिसमे दुर्गा प्रसाद वन कर्मी के पैर में एक पत्थल लगने से वह जख्मी हो कर गिर गया। हलाकि बवाल बढ़ता देख कब्जा धारी मौका देख फरार हो गए। इसबाबत वन बिभाग और पुलिस बिभाग से अधिकृत जानकारी मांगी गई लेकिन हाईप्रोफ़ाइल होने के कारण पूरे मामले को दफना दिया गया। उधर बाजार और पुनर्वास में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बहरहाल वन भूमि पर चल रहे कब्जा अभियान को फिलहाल चाहे जितना हवा मिल रहा हो लेकिन आने वाले समय मे जिला प्रशासन के लिए यह शिरदर्द साबित होगा।

Translate »