समर जायसवाल-

दुद्धी-कस्बे से सटे ग्राम खजुरी में चल रहे कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन का लीग मैच श्री राम क्रिकेट क्लब दुद्धी व ढंगराघाट के बीच 12-12 ओवरों का मैच खेला गया जिसमें
ढंगराघाट की टीम ने दुद्धी की टीम को 75 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
सुबह टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ढंगराघाट की टीम ने निर्धारित ओवरों में 176 रन 7 विकेट के नुकसान पर विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए राजरतन ने 69 रन व
तुसार शर्मा ने 30 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।वही बालिग करते हुए दुद्धी के गेंदबाज विकास 3 विकेट मोहित 2 विकेट अर्जित किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी की टीम महज 102 रन निर्धारित ओवरों में बना सकी। जिसमे विकास ने 30 रन मोहित 20 रन धनन्जय रावत 3 रन बनाये वही गेंदबाद अमित ने 2 विकेट तुषार 2 विकेट राज रतन 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि मनोनीत सभासद दुद्धी दीपक शाह के हाथों राज रतन को दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका मोनू खान व प्रियांशु ने निभाई।स्कोरर विवेक गुप्ता व उमाशंकर मिश्रा
कमेंट्री अभिषेक गुप्ता व राजेश यादव ने की।मैच के दौरान कमेटी के अध्यक्ष दीपक गुप्ता,आशीष कुमार सहित सम्मानित दर्शक आदि उपस्थित रहे।रविवार का मैच दिघुल व बघाडु के बीच खेला जायगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal