एचईइस कंपनी के दफ्तर पर आयकर की जांच टीम का छापा

समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र| अमवार में स्थित कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण में लगी कारदायी संस्था एचईएस कंपनी के दफ्तर पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दोपहर 12 बजे जब दफ्तर पर वाराणसी से आयी आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम मय पुलिस फोर्स आया धमकी|टीम की अधिकारियों ने दफ्तर के प्रवेश द्वारा पुलिस का सख्त पहरा लगवा दिया जिससे कोई भी व्यक्ति ना तो बाहर से जा सके और ना ही अंदर से बाहर आ सके|इसके बाद कंपनी के दफ्तर में पहुँचे अधिकारियों की टीम बारी बारी अलग अलग फाइलों को मनवाने लगी और कंपनी के डीजीएम वर्मा को अपने सामने बैठाए रखा है|उधर एकाएक दफ्तर पर धमकी टीम से कंपनी दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई| टीम में मौजूद एक अधिकारी सूत्र ने बताया कि यह तीन सदस्यीय टीम वाराणसी आईटीओ इन्वेस्टीगेशन विंग्स से यहां पहुँची है ,उन्होंने बताया कि हैदराबाद में कंपनी के हेड ऑफिस में भी छापा पड़ा है ,वहां के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यहाँ भी वाराणसी की जांच टीम पहुँची है| बताया कि एकाउंट वेरिफीकेशन के लिए वे यहां आए हैं|कंपनी यहां काम कर रही है तो क्या क्या किससे करवा रही है और क्या खुद कर रही है इसकी जांच की जा रही है और जो बिल जिसके नाम पर फ़ाइल की जा रही है वह वास्तव में यहां काम कर रही है कि नही|इसके अलावा उन्होंने ज्यादा कुछ बताने से इनकार किया| उधर कयास लगाई जा रही है कि कंपनी आईटीआर फाइल में कुछ गड़बड़ी सामने आई है जिसके कारण कंपनी के एकाउंट खंगाले जा रहे है|उधर जांच पिछले साढ़े तीन घंटे से चल रही है जो खबर लिखे जाने तक जारी है|

Translate »