लम्बी छुट्टी के बाद खुले विद्यालय,पूरी सावधानी के साथ पठन-पाठन कार्य शुरू

सोनभद्र।जिले के उच्च प्राथमिक स्कूल पसही कला में बृजबाला सिंह के उपस्थिति में बच्चों को मास्क का वितरण किया गया ।

मास्क लगाकर शोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए पूर्व की भांति शिक्षण कार्य शुरू हुआ। आपको बताते चलें कि कोविड 19 के चलते विगत कई माह से स्कूल में शिक्षण कार्य नही हो रहा था । सरकार के निर्देशानुसार अब स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है। शिक्षण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बृजबाला सिंह ने बताया सोमवार व गुरुवार को कक्षा -6,मंगलवार शुक्रवार को कक्षा-7, एवं बुधवार व शनिवार को कक्षा- 8 की कक्षाएं संचालित की जानी है । स्कूलों में उपस्थिति की संख्या का भी ध्यान रखना है ।इसी क्रम में आज कक्षा 8 की कक्षाएं संचालित की गई ।

Translate »