बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एसएनसी उर्जान्चल पर चले खबर का असर

बभनी विकास खंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी जिसमें लचर व्यवस्था होने के कारण यहां मरीजों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि यहां अधीक्षक को बभनी व दुद्धी का प्रभार होने के कारण यहां भी देखना पड़ता है और यहां किसी स्टाफ नर्स की स्थाई नियुक्ति नहीं है एक संविदाकर्मी नर्स हैऔर न ही किसी चपरासी की नियुक्ति की गई है चिकित्सकों की मानें तो अपने से क्षेत्र की दो महिलाओं को साफ-सफाई के लिए रखा गया है और जिस बात को लेकर स्थानीय लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी शिकायत का केंद्रबिंदु बन चुका है तमाम शिकायतों के बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है जिस मामले की खबर शनिवार को एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ.गिरिधारी लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि खबर प्रकाशन के बाद एंबुलेंस मिल गई हैं इससे पूर्व लोगों के शिकायतों का सामना करना पड़ता था।और उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग बाकी समस्याओं को दूर करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal