म्योरपुर में चल रहे 21वा कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का समापन
दुद्धी विधायक, ओबरा विधायक तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सयुक्त रूप से विजेता टीम को दिया ट्राफी
विजेता टीम को पन्द्रह हजार उपविजेता को 10 हजार रुपये नदग दिया गया
(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर खेल मैदान पर चल रहे 21वा कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दुद्धी विधायक हरिराम चेरो,ओबरा विधायक संजीव गोड़ व पूर्व ब्लाक प्रमुख सजंय यादव ने विजेता टीम को 15हजार रुपये नदग व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद व ट्राफी दिया
अपने संबोधन मे विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है श्री यादव खेल मैदान पर दो स्ट्रीट लाइक लगवाने की घोषणा मंच के माध्यम से किया ओबरा
विधायक संजय गोड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होना चाहिए क्षेत्रीय आयोजन से खेलाड़ी जिला स्तर जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है मैं आयोजन समिति को ऐसे कार्यक्रम कराने के लिये
धन्यवाद देता हूं श्री गोड़ ने कमेटी को 11हजार रुपये आर्थिक मद्दत किया वही मुख्य अतिति दुद्धी विधायक हरिराम चेरो अपने संबोधन में कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है जब दो टीमें खेलती है तो एक ही टीम जीतती है हार से धबराना नही चाहिए हार से सिख
मिलती है खेल में कहा कमी रह गयी यह हमें हार ही से ही सबक मिलता है उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम ही दोबारा जीतती है विजेता टीम को श्री चेरो ने अपना आशीर्वाद दिया तथा खेल मैदान पर खेलाडीयो के रुकने के लिये दो कमरे बनवाने तथा दो स्ट्रीट लाईट लगवाने
का मंच के माध्यम से ऐलान किया वही टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग ब्यायज क्रिकेट क्लब म्योरपुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकशान पर 146 रन बना अमवार को जीत के लिये 147 रनों के लक्ष्य दिया म्योरपुर की ओर से सुहैब अंसारी ने 34 गेंदों का सामना कर 76 रनों की आतिसि पाली खेली जबकि
रवि ने अपने टीम के लिये 44रनों के योगदान दिया वही पिंच हीटर के रूप में आये रोहित राय ने 5 गेंदों का सामना कर 20 रनों की आतिसि पाली खेली वही अमवार के बॉलर गोलू और अनुभव ने दो दो विकेट अपने टीम के लिये लिये रनों का पीछा करने उतरी अमवार की टीम ने आक्रमक शुरुवात कर अपना रूप दिखा दिया लेकिन म्योरपुर के बॉलर सुहेब अंसारी ने
दूसरे ओवर के पांचवे बाल पर अपनी टीम को पहला सफलता दिलाया अमवार की एक विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 11.4 ओवरों में मात्र 73 रनों पर सिमट गई अमवार की ओर से अदनान 20 रनों के योगदान दिया
वही म्योरपुर के बॉलर रोहित तीन व सुहैब दो विकेट अपने टीम के ले मैच को।एकतरफा कर 73 रनों के फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया मैन ऑफ द मैच मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुहैब अंसारी को दिया गया इस मौके आयोजन समिति के अध्यक्ष मान सिंह
गोड़,उपाध्यक्ष पंकज सिंह, इरफान अहमद खान ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, राम देव तिवारी,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,गणेश कुमार जायसवाल, मोनू जायसवाल,अभय प्रकाश सिंह,जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।