समर जायसवाल-

दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 34 वें टूर्नामेंट का समापन हो गया।फ़ाइनल मुकाबले में अनपरा ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एच पी सिंह के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ अन्य नगद पुरस्कार अन्य स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।मैं दोनों टीमों को बधाई देता हूँ कि आपलोग अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल की भावना से खेला।खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
फाइनल मैच सोमवार को अनपरा और चोपन के बीच खेला गया।टॉस चोपन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।मैच 20 -20 ओवरों का खेल गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 बनाए।जिसमे राघवेंद्र ने 4 छक्के तथा 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए और इस्तियाक ने 4 चौके तथा 1 छक्के की मदद से 37 रन तथा आकाश ने 4 चौके तथा एक छक्के की मदद से 35 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए अनपरा के गेंदबाज मु उमर ने 4 ओवर में 35 रन देकर शानदार 4 विकेट हासिल किया।कार्तिक ने 4 ओवर मे 22 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनपरा की टीम ने 17 .5 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए ।जिसमें अनपरा के बल्लेबाज विश्वजीत ने 8 छक्के 5 चौकों की मदद से शानदार 75 रन बनाए।तेजस्वी ने 3 छक्के 4 चौके की मदद 40 बनाए और निखिल ने 5 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली।गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज आकाश राजपूत ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किया और कृष्णकान्त ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट तथा विनीत ने भी 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।इस तरह से अनपरा की टीम ने चोपन की टीम को 4 विकेट से पराजित कर फाइनल के ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
अनपरा के खिलाड़ी विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।जिन्होंने 29 गेंद पर शानदार 75 रन की पारी खेली।तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट चोपन के राघवेंद्र को मिला जिन्होंने 107 गेंद में 280 रन बनाए थे।
मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के हाथों विजेता टीम अनपरा को चमचमाती टॉफी के साथ 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। तथा उप विजेता टीम को उप विजेता की ट्रॉफी के 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार के साथ साथ अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया।टाउन क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी तथा सचिव जबी खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल समापन पर सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,दुद्धी बार अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कमल कुमार कानू,कमलेश मोहन,राजू शर्मा,सुनील जायसवाल, वरुण जौहरी,इरफान खिलाड़ी,गौस मुहम्मद, राफे खान,आर्यन जायसवाल, अंकित जौहरी,रामपाल जौहरी,संतोष यादव ,संदीप गुप्ता, गौरव सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal