
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
अंबिकापुर थाना क्षेत्र के चार किलोमीटर दूर मिला शव।
बभनी। थाना क्षेत्र के बड़होर गांव में 19 जनवरी को चालक की हत्या कर दिया गया था और उसका भतीजा खलासी लापता हो गया था जिसके लिए थाने के पास जाम लगाकर ग्रामीणों ने प्रसाशन से लापता खलासी के पता लगाने की मांग की थी। 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रांत के अंजनी प्लांट रायगढ़ से सरिया लोड कर बाहर निकला था और जीपीएस लोकेशन से पता चला कि आसनडीह में एक व्यापारी के यहां सरिया खाली कर दिया जिस मामले की छानबीन कर बभनी पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है तभी रविवार को हिरासत में लिए गए आरोपी के द्वारा पता चला कि खलासी मजारे आलम पुत्र तौफिक उम्र 19 वर्ष शव अंबिकापुर से चार किलोमीटर आगे लुछकी घाट पर है। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को चार बजे घर बड़होर लाया गया परिजनों ने बताया कि मृतक का एक पांच वर्ष का भाई है जिससे उसके घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते चले कि छतीसगढ़ का बार्डर क्षेत्र आसनडीह, धनवार अवैध कारोबार मसलन कबाड़, लोहा, सरिया , कोयला , गांजा के लिए मुफीद क्षेत्र माना जाता है बिगत कई वर्षों से यह काला कारोबार प्रशाशन की संरक्षण में चल रहा है आये दिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सहित पत्र पत्रिकाओं में यह मामला उठता रहता है बावजूद इसके इन कारोबार पर कोई कार्यवाही नही हुई जिसका परिणाम रहा कि क्षेत्र के दो परिवार उजड़ गये ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal