जर्जर पोल पर चालू एल.टी लाईन दे रही दुर्धटना को दावत

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर स्थानीय कस्बे में स्थित मस्जिद रोड़ पर अशोक उपाध्याय के दरवाजे पर जर्जर विद्युत पोल पर चालू लाईन किसी बड़ी दुर्धटना को दावत दे रही है।उपभोक्ता अशोक उपाध्याय,अवनीश चतुर्वेदी,गोलू,श्याम चरण तिवारी का कहना है कि मस्जिद के पास से पण्डित टोले को आपूर्ति करने वाली 220 बोल्ट की लाईन से जर्जर पोल द्वारा सप्लाई दिया गया है आलम यह है कि पोल झुक कर दीवाल के साहारे खड़ी है अगर तेज हवा चल जाये तो पोल गिर सकती है जिससे जान माल का खतरा बना रहा है उपभोगताओं ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जर्जर पोल को जल्द से जल्द बदले जाने की मांग की है।

Translate »