ट्रेलर ने पीछे से मारा धक्का वनरक्षक की मौत।

बभनी/सोनभद्र)अरुण पांडेय)

ट्रेलर को ग्रामीणों ने रोका।

बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी आसनडीह मार्ग पर मधुघुटरा में बभनी से आसनडीह की ओर जा रहे बाईक सवार वन रक्षक को पीछे से ट्रेलर ने धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस व वन प्रशासन को दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद पुत्र हरिनरायन उम्र लगभग 52वर्ष मृतक के पुत्र हेमंत ने बताया कि लगभग 8 बजे घर से ड्युटी पर गये थे।

लौटते समय मधुघुटरा में ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बभनी थाने ले आई रेनुकुट वन प्रभाग से आई टीम के मामले की तहकीकात में जुट गई।उप निरीक्षक रामायण राम ने बताया कि धक्का मारकर भग रही ट्रेलर को ग्रामीणों ने रोक लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया गया।

Translate »