रनवे से दोनों तरफ अब साठ की जगह डेढ़ सौ मीटर चौड़ी करने की संभावना
म्योरपुर से 70 सीट वाली उड़ान को हरी झंडी देगी सरकार
(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित सन 1952 में निर्मित हवाई पट्टी के विस्तार और व्यवसायिक 70 सीटों वाले उड़ानों के लिए उड्डयन विभाग ने दूसरी बार प्रस्ताव मांगा है। जिसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को हवाई पट्टी पहुँच कर एयर पोर्ट के ए जी एम एम के भाष्कर, एस डी एम रमेश कुमार,उप प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन मिश्रा समेत अन्य राजस्व कर्मियों के साथ हवाई पट्टी के दूसरी बार विस्तार किये जाने को लेकर मन्त्रणा की और विस्तार से जानकारी ली।

एस डी एम रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल विस्तार के लिए संभावना है जिसके लिए प्रपोजल बना कर दो दिन के अंदर शासन को भेजी जाएगी। बताया कि दो तरह की संभावना है एक तो रनवे से साठ मीटर चौड़ाई को बढ़ा कर डेढ़ सौ मीटर चौड़ा और लम्बाई साढ़े चार सौ मीटर लम्बाई बढाई जाए।दूसरी संभावना तलासी जाएगी कि रनवे से उतर की तरफ पूरे जमीन लेकर दूसरी रनवे का निर्माण कराया जाए। दोनों तरह का प्रपोजल शासन को भेजी जाएगी।जिस पर सहमति बनेगा तो निर्माण कार्य होगा। मौके पर तहसीलदार दुद्धी, खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा,आरिफ ,लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक,प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal