दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में डीएम को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओ को पुलिस ने रोका , मौके पर पहुँच एसडीएम ने लिया ज्ञापन

सोनभद्र।दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में डीएम को ज्ञापन देने जारहे किसान नेताओ को पुलिस ने रोका , मौके पर पहुँच एसडीएम ने लिया ज्ञापन ।

सयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज दिनांक 06 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाने के लिए चंडी होटल के पास बगीचा में कई पार्टियों के नेता एवं किसान इकठ्ठा हो रहे थे तभी उपजिलाधिकारी सदर सीओ सदर , कोतवाल रावर्ट्सगंज के साथही भारी पुलिस बल के साथ लोगो को अपने घेरे में ले लिया काफी प्रयास के बाद भी लोगो को ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय नही जाने दिया गया ।उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप सभी नेतागण एवं किसान अपने घरों को चले गए ।
ज्ञापन के माध्यम से तीनों काले कृषि सुधार कानून बिल को वापस लिए जाने , किसान की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की कानूनी गारंटी दिए जाने , कृषि ऋण व किसानों के विद्युत बिल को माफ किए जाने , लोकतंत्र की बहाली के लिए नई दिल्ली में किसान आंदोलन स्थल के आसपास इंटरनेट सेवा व जरूरी मूलभूत सुविधाओं को बहाल किए जाने की मांग की गई , इसके साथ ही किसानों के हाइब्रिड धान को खरीदे जाने एवं क्रय केंद्रों पर महीनों से ट्रैक्टर ट्रालियों पर धान लेकर खड़े किसानों का धान तत्काल खरीदे जाने की भी मांग की गई ।
इस मौके पर किसान नेता सुमंत सिंह मौर्य , जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डॉ0 भागीरथी सिंह मौर्य , अपना दल के जिलाध्यक्ष ई0 सीडी सिंह पटेल , लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल , राम भरोसे सिंह , फूलचन्द्र सिंह पटेल , रविरंजन शाक्य , सभापति सिंह मौर्य , ओम प्रकाश सिंह , राम भवन मौर्य , लक्ष्मी नारायण बौद्ध , समृद्धि कुशवाहा , राम नरेश पटेल , प्रदीप मौर्य , जगदीश मौर्य , दयाशंकर निषाद , गिरजा प्रसाद , श्रीकृष्ण सिंह , अलगु मौर्य , बिहारी , बीरेंद्र मौर्य , मोतीलाल मौर्य , अस्वनी , बिजय मौर्य , उमाशंकर मौर्य , कमल वर्मा , सुनील कुमार , सहित अनेको किसान मौजूद रहे ।

Translate »