
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ट्रक से चालक की हत्या कर बेची गई थी सरिया।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने सरिया के मामले में एक को भेंज चुकी है जेल।
बभनी।19 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रान्त के अन्जनी प्लान्ट लिमिटेड कंपनी रायगढ से सरिया लोड कर बाहर निकला।प्लांट से बाहर निकलते ही लुटेरों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी वही खलासी आज तक लापता है।छत्तीसगढ़ पुलिस युपी सहित झारखंड के कुछ जगहो पर लगातार छापेमारी कर रही है कुछ दिन पहले म्योरपुर तथा आसनडीह से कुछ सरिया बरामद किया गया इसके बाद गुरूवार को बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गाव के मधुघुटरा से भी लगभग 52 बड़ल सरिया दो टन पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस की मौजूदगी मे बरामद किया।
सुत्रो के अनुसार पुलिस ने सरिया जब्त कर लिया वही।लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों तक नही पहुच सकी।जिसको लेकर परिवार वालों मे आक्रोश है।वही मामले की जांच कर रहे धरमजयगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर जेम्स कुजूर सहित बभनी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी मौजूद रहे।सब इंस्पेक्टर जेम्स कुजूर ने कहा कि बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से सरिया बरामद किया गया है।इसकी जांच की जा रही है। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने एक ब्यक्ति को पकड़ कर छोंड दी।उधर मृतक चालक के परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग की है व लापता खलासी को तत्काल खोजने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं तो आंदोलन भी किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal