वर्ष-2021-22 के लिए रु0 105.31 करोड़ के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने हेतु राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति ने मंजूरी दी
लखनऊः 04 फरवरी, 2021
भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश पुलिस को और अधिक आधुनिक स्वरूप दिये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इसके अन्तर्गत पुलिस को अत्याधुनिक उपकरण, वाहन आदि उपलब्ध कराये जायेंगे। पुलिस बल की आधुनिकीकरण योजना के तहत वर्ष-2021-22 के लिए रु0 105.31 करोड़ के प्रस्ताव को आज राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज कमाण्ड सेन्टर, लोक भवन में राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। पुलिस बल के आधुनिकीकरण योजना के तहत प्रस्तावित किये गये इस 105.31 करोड़ रूपये की धनराशि में से 63.19 करोड़ भारत सरकार तथा 42.12 करोड़ रूपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेगे। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के तहत भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश के रूप में 60 प्रतिशत तथा प्रदेश सरकार द्वारा राज्यांश के रूप में 40 प्रतिशत की धनराशि प्रदान की जाती है।
बैठक में पुलिस विभाग के लाॅजिस्टिक मुख्यालय द्वारा तैयार किये गये उक्त प्रस्ताव को भारत सरकार के गृह मंत्रालय को प्रेषित किये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी है। बैठक में पुलिस महानिदेशक, वित्त व नियोजन विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार से मिले निर्देशों के क्रम में प्रदेश के पुलिस विभाग के लाॅजिस्टिक मुख्यालय द्वारा दूरदर्शी प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत चार वर्षीय प्रास्पेक्टिव प्लान, दो वर्षीय सप्लीमेन्टरी प्लान, वर्ष-2021-22 में प्रस्तावित उपकरणों का प्रस्ताव, सप्लीमेन्टरी प्लान तथा 2021-22 में केन्द्रांश एवं राज्यांश के सापेक्ष प्रस्तावित उपकरणों का विवरण उपलब्ध कराया गया है।
पुलिस बल के आधुनिकीकरण की इस योजना के तहत पुलिस की संचार प्रणाली की बेहतरी हेतु डिजिटल वी0एच0एफ0(टमतल भ्पही थ्तमुनमदबल) स्टैटिक/मोबाइल रेडियो सेट सभी सहवर्ती उपकरणों सहित तथा डिजिटल वी0एच0एफ0 हैण्ड हेल्ड रेडियों सेट सहवर्ती उपकरणों सहित क्रय किये जाने हैं।
पुलिस आधुनिकीकरण की इस योजना के तहत थानों की पुलिस को और आधुनिक स्वरूप दिये जाने हेतु जरूरी उपकरण एवं उसके सहवर्ती उपकरणों सहित यथा बाॅडी वार्म कैमरा, ड्रोन, पोस्टमार्टम किट्स, ठंजजमतल वचमतंजमक चंजतवससमत.ैमहूंल;ळत्च् ंदक त्मसपहपवने ैीतपदमेद्ध, महिला सुरक्षा उपकरणों के तहत महिलाओं के लिए फुल बाॅडी प्रोटेक्टर क्रय किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसके अलावा सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों हेतु डी0एफ0एम0डी0 मल्टीजोन व सिंगल जोन, एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर, एन0एल0जे0डी0 लिया जाना है। ए0टी0एस0 के लिए फाॅरेंसिक उपकरण यथा उच्च स्तरीय फाॅरेंसिक डाटा केन्द्र, डी0वी0आर0 इक्जामिनर, फाॅरेंसिक वीडियों एवं चित्र की पहचान हेतु एवं उसके विश्लेषण सम्बन्धी जरूरी उपकरण सोशल मीडिया के विश्लेषण सम्बन्धी साफ्टवेयर, डंबपदजवेी वितमदेपबे, सी0डी0आर0/आई0पी0डी0आर0 एनालिसिस टूल्स की व्यवस्था प्रस्तावित है। एस0टी0एफ0 के लिए स्माॅल वेपन, ग्लाॅक 19 पिस्टल, सी0जेड0 स्काॅरपियन सब मशीनगन, एस0सी0 86 थन्डरबोल्ट स्नीफर राइफल की व्यवस्था की जानी है। एस0टी0एफ0 एवं ए0टी0एस0 के लिए प्रशिक्षण हेतु जरूरी उपकरण भी आधुनिकीकरण योजना के तहत क्रय किये जाने है।
थानों और जिलो में भी पुलिस के लिए जरूरी उपकरण इस योजना के तहत क्रय किये जाने हैं, जिसमें मीडियम व्हीकिल प्रिजन वैन, बडे वाॅटर कैनन, छोटे माॅब कण्ट्रोल व्हीकिल की व्यवस्था पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत किया जाना प्रस्तावित है।