इस बार वर्चुअल होगा काला घोड़ा कला महोत्सव


-अनिल बेदाग़-

मुंबई : काला घोड़ा कला महोत्सव की छटा एक बार फिर लौट आई है. कोरोना वायरस की मार भी कला के सबसे बड़े उत्सव की चमक को फीकी नहीं कर पाई है. उल्लेखनीय है कि एशिया भर में कला के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कला के उत्सव के तौर पर जाने जानेवाले काला घोड़ा कला महोत्सव अब डिजिटल अवतार लेने जा रहा है. ग़ैर लाभकारी संगठन काला घोड़ा एसोसिएशन (KGA) द्वारा आयोजित किये जानेवाले इस कार्यक्रम में इस बार 70 अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे www.kgaf2021.com के‌ माध्यम से इनसाइडर द्वारा होस्ट किया जाएगा और दुनिया भर के लोग 6 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 के बीच इसका वर्चुअल लुत्फ़ उठा सकेंगे. इतना ही नहीं, पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कला से संबंधित तमाम स्टॉल्स को ऑनलाइन स्थापित किया जा रहा है. महोत्सव के शुरुआत के दिन से ही लोग इन ई-स्टॉल्स के जरिए उम्दा किस्म की कलाकृतियों और अन्य उत्पादों को महीने के अंत तक www.kgaf2021.com देख-परख सकेंगे.

काला घोड़ा एसोसिएशन की माननीय अध्यक्षा ब्रिंदा मिलर ने इस ख़ास मौके पर कहा, “काला घोड़ा कला महोत्सव का आयोजन पिछले 21 सालों से मुम्बई से रहा है. 22वें साल में हम एक बार फिर से इस कला महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं मगर इस बार यह एक दूसरे स्वरूप पहले से अलहदा होगा. मौजूदा हालात के मद्देनजर इस बार इस पूरे उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है जिसमें KGAF स्टॉल्स का भी समावेश है. पिछले कई सालों से इस कला महोत्सव के साथ जुड़े हमारे साझीदारों, कलाकारों और सहयोगियों ने इस बार इस उत्सव को एक ‘वर्चुअल रिएलिटी’ में तब्दील करने की ठान ली है. हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि इस साल होनेवाले इस वर्चुअल आयोजन को लेकर दुनियाभर के लोग उत्साहित हैं.”

इस साल होने जा रहे इस नौ दिवसीयआयोजन के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीया मिर्ज़ा और लिसीप्रिया, तलत अजीज़ और प्रतिभा सिंह बघेल, विकास खन्ना और नीना गुप्ता, पंकज उधास और कविता कृष्णमूर्ति आदि के साथ बातचीत का समावेश है. द काला घोड़ा स्पॉटलाइट के तहत लेज़ली लुईस और राहुल मेहरोत्रा म्यूज़िकल परफॉर्मेंस देंगे. अनलॉकिंग हेरिटेज के जरिए मुम्बई शहर और शहर में अपने आर्किटेक्चर के लिए मशहूर जगहों की वर्चुअल सैर कराई जाएगी. इसके लिए आर्ट डेको मुम्बई ट्रस्ट और खाकी टूर्स थ्रू हेरिटेज वॉक्स के साथ विशेष साझेदारी की गयी है. आर्टिस्ट्स स्टूडियो के माध्यम से अर्ज़ान खम्बाटा, परेश मैती, अजय डे, ब्रिंदा मिलर व अन्य के साथ वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा.

अपस्किल्स के तहत जीनो बैंक्स, राकेश चौरसिया के साथ संगीत वर्कशॉप्स का आयोजन होगा. शेक अ लेग के अंतर्गत बिया दाब्राबंत, लौरा केन्योन, तोमासो पेत्रोलो और ऐशली लोबो जैसे मशहूर डांसरों के साथ डांस वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा. फ़नलॉक्ड के तहत हरुन रॉबर्ट (मैड रॉब) के साथ DIY वर्कशॉप का आयोजित होगा. मीरा वॉरियर द्वारा पेश किये जानेवाले द ट्रेज़र चेस्ट विद माया के तहत बच्चों के लिए काला घोड़ा से जुड़ी कहानी को जीवंत किया जाएगा. इसके अलावा अमर चित्र कथा की प्रतिभाशाली टीम अपने यादगार किरदारों की कहानियों को मज़ेदार अंदाज़ में पेश करेगी.

लाफ़ आउट लाउड के तहत अतुल खत्री, अदिति मित्तल,‌ वीर दास और रोहन जोशी आदि के साथ कॉमेडी की क्लास लगेगी. किचन सीक्रेट्स के तहत सारांश गोलिया, ज़ेबा कोहली, पूजा धींगरा, तारा देशपांडे और मिशलान स्टार शेफ़ फ़ाबियो मज़्ज़ोलिनी पकवान बनाने के अपने-अपने हुनर को पेश करेंगे. कशिश इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत दर्शकों को भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फ़िल्में देखने को मिलेंगी. इसके अलावा सिनेमा की दुनिया के तमाम प्रतिष्ठित पैनल को भी होस्ट किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन से हासिल होनेवाले पैसें इस्तेमाल काला घोड़ा और आसपास के परिसर के नवीनीकरण में ख़र्च किये जाएंगे.

Translate »