छात्र छात्राओं ने प्रवासी पक्षियों को खूब निहारा

समर जायसवाल-

वन विभाग द्वारा बर्ड वाचिंग डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों को पक्षियों को दिखाया गया और पर्यावरण में उसकी महत्वता बताई गई

रजखड़ बांध किनारे तड़के पहुँची वन विभाग व स्कूली बच्चों की टोली ने घंटो पक्षियों के क्रियाकलापों को देखा

दुद्धी/ सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी वन रेंज में आज बर्ड वाचिंग डे व वेट लैंड डे का आयोजन किया गया ,जहाँ तड़के रजखड़ बांध पहुँचे स्कूली बच्चों ने बांध किनारे और पानी में जलक्रीड़ा कर रहे पक्षियों के प्रजातियों के बारे में व उनके पर्यावरण में महत्ता के बारे में जाना वहीं प्रवासी पक्षियों को खूब निहारा|
प्रातः वन विभाग की टीम के साथ रजखड़ बांध पहुँचे स्कूली छात्र छात्राओं ने बांध के किनारे और बांध के पानी मे जलक्रीड़ा कर रहे दर्जनों प्रजातियों के पक्षियों के बारे में बारी बारी से जानकारी लिया| महाविद्यालय के बॉटनी ( वनस्पति) विज्ञान के प्रोफ़ेसर हरिओम वर्मा ने बच्चों को
जलकौवा, कॉटन टेल, ब्लैक डरोंगो, नीलकंठ , लिटिल कार्मोनेंट, पिड मैना, पिड किंगफिशर , नार्दनपिनटेल,जांघिल,तोता ,नीलकंठ ,बकुला,रसियन कूट, गड़वाल डक,टीटहिरी आदि पक्षियों का दर्शन कराया और पर्यावरण में उन्ही महत्वता को समझाया| बच्चों ने बड़ी रुचिपूर्वक पक्षियों के बारे में जाना वहीं विशेष तौर पर
नार्दन पिनटेल , कॉटन पिग्मी डक ,गढ़वाल, रसियन कूट प्रवासी पक्षियों को खूब निहारा| तालाब में पिड किंगफिशर किस प्रकार से उड़ते उड़ते तालाब में तैरती मछली को निशाना बना रही थी ,ये देखकर बच्चे रोमांचित हो रहे थे| देखते ही देखते पक्षियों को निहारने के लिए स्कूली बच्चों संग ग्रामीण बच्चे भी उमड़ पड़े|इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राकेश कनौजिया , रेंजर दुद्धी दिवाकर दुबे , रेंजर बघाडू रूप सिंह , वन दरोगा सर्वेश सिंह , राधेश्याम यादव , फरेस्टगॉर्ड कन्हैया लाल , सत्यनारायण , शम्भू नाथ , माधोराम , पाठक राम ,जगदीश यादव ,श्यामनारायण यादव , बंधु राम ,सुरेश सिंह , साजिद हुसैन के साथ डाकिया शैला सिंह उपस्थित रहें|

Translate »