समर जायसवाल-

चोपन/सोनभद्र| ब्लाक क्षेत्र चोपन के जुगैल जिरही माई मंदिर के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण जन चौपाल आयोजित की गई l जिस के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने अपने वक्तव्य में बताया कि सदियों से आदिवासी और पर्यावरण का चोली दामन का साथ रह है।

शुरू से ही यह पर्यावरण हमारी सुरक्षा करते आ रही है l पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है लेकिन आज हमारा पर्यावरण हमारे कार्य और निर्णय के कारण खतरे में है l इसके जिम्मेदार यह बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकलते धुंए गाड़ी मोटर की धुआं और बड़े-बड़े पेड़ पौधों की कटान भी पर्यावरण में हो रही नुकसान की जिम्मेदार है l इस ओर वर्तमान सरकार की कोई ध्यान नहीं जा रही है l जिसके भुक्तभोगी सिर्फ आप आदिवासी भाइ और गरीब ही होंगे l इस सरकार के खास मुलाजिमों द्वारा हो रही बालू की अवैध खुदाई से भी आने वाले समय में पर्यावरण को एक बहुत बड़ा नुकसान है l जिनको समय रहते नहीं रोका गया तो आने वाले समय में आप अपने मकान के लिए बाहर से बालू लाने को अमादा होंगे l इस कड़ी में ग्रामवासियों ने इस वर्तमान सरकार में हो रही परेशानियों और शोषण से अवगत कराया l जिस पर विजय सिंह गोंड ने कहा की आज मैं जहां जा रहा हूं वहां सभी जगह इस सरकार से बहुत ही त्रस्त हैंl उन्हें तमाम कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है और कोई भी सुनवाई नहीं हो रहा l इस सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और गुंडागर्दी चरम पर है l जो युग से जंगल के रक्षक आदिवासी माने जाते हैं l आज उन्हें जंगलों से खदेड़ा जा रहा हैl उनके झोपड़ी को उजाड़ दिया जा रहा है l इसका सिर्फ एक इलाज है कि आप इस वर्तमान सरकार को उजाड़ फेकिए और अपना मत ऐसी जगह दीजिए जो आपके लिए सोचे और आप के लिए कार्य करें और अपने आने वाली पीढ़ियों को ऐसी शिक्षा दीजिए कि कोई आप को ठग ना सके l और विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध नारायण यादव ने कहा कि आपके अत्यधिक संख्या में आना यह प्रमाण है कि आप कहीं न कहीं इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं l आप अवगत हो चुके हैं कि इस सरकार ने आप को ठगने का कार्य किया हैl आज आपकी उपाय की खरीदारी मंडी में नहीं हो पा रही l जिससे आपको ओने पौने दाम में छोटे व्यापारियों को देने को तैयार होते हैं l जिससे आपको बहुत काटा जाता है l यही नहीं आपकी सारी विकास के साथ-साथ वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन वह सपा सरकार में मिल रही तमाम सुविधाओं को रोक दिया गया और आपके दुख सुख में इस वर्तमान सरकार के लोग कोई खड़ा होने वाला नहीं है l लोग सिर्फ तमाशा देखते नजर आते हैं l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धनी लाल गौड़ जी ने किया तथा संचालन राम सजीवन यादव जी ने किया l कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित रूप शाह बैगा ,तनगन पनिका, मोती बैगा ,राम जी बेगा, अमरेश गुर्जर ,नागेंद्र भारती, परमानंद गुर्जर, दुर्गा लाल गुर्जर, कुर्बान अली, बुझा वन यादव, हरिप्रसाद अगरिया, जय सिंह गौड़ ,राजकुमार यादव पूर्व प्रधान ,रामप्रसाद खरवार ,करतलिया देवी ,तेजस्वी धैकार, पप्पू कोल के साथ ही साथ अत्यधिक मात्रा में माताएं बहने एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal