समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|दुद्धी विकास खंड डूमरडीहा के कंकोडवा गवरहवा टोला के आदिवासी ग्रामीणों ने 2 दर्जनों की संख्या में आज तहसील दुद्धी में समाधान दिवस में पीने के पानी के समस्या को लेकर तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं और जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया और समस्या को अवगत कराया |
दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि बीते एक महीना पूर्व 31 दिसंबर को बस्ती में 25 वर्षों से बना हुआ सरकारी कुआं पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया, इसके सहारे जीवन यापन करने वाले एक दर्जन से ज्यादा घरों के लोग पानी पीने व खेती-बाड़ी सहित अन्य कार्य प्रतिदिन होता रहता था। लेकिन कुआं पूरी तरीके से ध्वस्त होने के कारण पानी पीने के भी लाले पड़ गए। उक्त समस्या को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को 1 जनवरी को अवगत कराया था जिसको लेकर वैकल्पिक तौर पर ग्राम सचिव के माध्यम से टैंकर द्वारा जलापूर्ति किया गया एक महीना पेपर हो गया अभी तक वहां पर पानी के लिए ठोस व मजबूत कदम नहीं उठाया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस सभागार के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन पर पानी की मांग को लेकर नारेबाजी भी किया|ग्रामीणों ने हैंड पंप लगवाने की मांग उठाई|प्रार्थना पत्र का संज्ञान ले अपर जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि व जल निगम के जेई को 10 दिनों के अंदर हैंडपंप लगवाने की निर्देश दिए|प्रदर्शन के मौके पर रामनाथ ,शोभनाथ ,चमेली देवी ,सोनी देवी ,राजकुमारी देवी ,रामजन्म ,माया देवी ,अनिल कुमार ,किस्मतिया ,विराजा ,वासुदेव ,नारायण ,अजय कुमार के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal