बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की मासिक बैठक खैराही में सम्पन्न

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के खैराही ग्राम सभा मे मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की मासिक बैठक पार्टी की कार्यालय खैराही में संपन्न हुई जिस के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी माननीय सुबोध राम मुख्य कोऑर्डिनेटर मिर्जापुर मंडल विशिष्ट अतिथि

बामसेफ के जिला संयोजक परमेश्वर राम भारती एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष देव साहू उरेती गोंड ने किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिर्जापुर मंडल के सेक्टर प्रभारी रामविचार गौतम एवं जिला सचिव प्रभारी राजेश कुमार धुसिया ने पंचायत चुनाव के संबंध में रणनीति बनाई एवं आगाह किया कि इस बार बसपा के सभी पंचायत की सीट जीतना है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुभाष खरवार विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता विधानसभा कोषाध्यक्ष विजय कुमार भारती विधानसभा महासचिव त्रिभुवन राम एवं वामसेफ के विधानसभा संयोजक राजेश रावत ने मंच को संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित घघरी जिला पंचायत प्रतिनिधि बाबूलाल पनिका जी माधव सिंह गौड़ मोहन लाल पनिका, धीरेंद्र खरवार, सुभाष

शर्मा जी सत्यदेव रौनियार जी शिव संपत गोड, रामलाल गॉड, जगनारायण गोड, पूर्व प्रधान रामकेश गोड, हरिराम प्रजापति जी सेक्टर अध्यक्ष संदीप भारती,सेक्टर अध्यक्ष जगदीश भारती, रामजीत भारती गोरेलाल,देवराज खरवार कार्यक्रम का संचालन जोन प्रभारी रामनंदन भास्कर जी ने संबोधित किया इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं पंचायत चुनाव जोरदार तरीके से लड़ने का संकल्प लिया।

Translate »