अनपरा ने हिंडाल्को को 77 रनों से किया पराजित

समर जायसवाल-

दुद्धी टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर चल रहे 34 में अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शनिवार को अनपरा और हिंडाल्को के बीच मैच खेला गया जिसमें अनपरा की टीम ने हिंडाल्को के टीम को 77 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गया अनपरा की टीम ने 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए पहले हिंडालको की टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते अनपरा के बल्लेबाज रवि ने 3 छक्के और 7 चौके की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन बनाए अंकित ने 3 छक्के और पांच चौके की मदद से 49 रन बनाए निखिल ने 2 छक्के दो चौके की मदद से 24 रन बनाए और कृष्णा ने दो चौके की मदद से 20 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए हिंडाल्को के गेंदबाज शक्ति सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके उमेर ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और पंकज ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे हैं हिंडालको की टीम ने 18 ओवर मैं सभी विकेट गंवाकर 116 रन पर सिमट गई बाद में बल्लेबाजी करते हुए हिंडालको के बल्लेबाज शक्ति ने 1 छक्के तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए उमेर खान ने चार चौके मदद से 19 रन बनाए अमन ने तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए अनपरा के गेंदबाज कार्तिक ने चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल हुए अंकित ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट ले सके विश्वजीत ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए अनपरा के खिलाड़ी अंकित कुमार को आज के खेल में मैन ऑफ द मैच घोषित कर खिलाड़ी को उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया आज के खेल में निर्णायक की भूमिका में गौस मोहम्मद खान और इकबाल कुरैशी ने निभाई टीम के सचिव जबी खान ने बताया कि रविवार का मैच अनपरा और टाउन क्लब दुद्धी के बीच खेला जाएगा कमेंट्री का कार्य वरुण जौहरी और इरफान खिलाड़ी ने संयुक्त रुप से भूमिका निभाई स्कोरर की भूमिका आर्यन जयसवाल ने निभाई

Translate »