पंकज सिंह@sncurjanchalपुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को म्योरपुर का अवचक किया गया निरीक्षण के दौरान म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने सलामी दी पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया श्री सिंह ने थाना परिसर में नियुक्त सभी कर्मचारीगण के साथसैनिक सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्य़ाओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय,मालखाना हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर वअद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने ,आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, वाहन चोरी, लूट,नकबजनी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम करने, क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अजय कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देशदिया। निरीक्षण के पश्चात् पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनको ठण्ड व मच्छरों से बचाव हेतु 45 पीस कंबल तथा 45 पीस मच्छरदानी का वितरण भी किया ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या,दरोगा गणेश राम यादव,सुनील शर्मा,कांस्टेबल भरत यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी व चौकीदारी मौजूद रहे।