छत्तीसगढ़ पुलिस ने चोरी का 9 कुन्तल सरिया म्योरपुर से किया बरामद

30 कुन्तल सरिया के साथ ट्रक ड्रावर की हत्या कर दी गयी थी ट्रक गायब

30 टन टी.एम.टी सरिया लाद कर रायगढ़ से अदलहाट जा रही थी ट्रक

पथलगांव के पास अपराधियो ने घटना को दिया था अंजाम

(संजय द्विवेदी/अरुण पाण्डेय)

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में उस समय हड़कम्प मच गया जब छत्तीसगढ़ की पुलिस तफ्तीश करने हनुमान मन्दिर स्थित एक ब्योसाई के दुकान पर रखे सरिया की जांच करने लगीं जांच में टीम को करीब 6 कुन्तल चोरी का राधे टीएमटी सरिया मिला दुकानदार ने छतीसगढ़ पुलिस को बताया कि आसनडीह बॉडर के पास का एक निवासी संतोष गुप्ता ने उसे सरिया बाजार से हम कीमत पर बेची है दुकानदार ने बताया कि इसके अलावा मुझे कुछ नही पता सरिया कहा से आया था छत्तीसगढ़ से आये चौकी रैरुमा खुर्द थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ के उप निरीक्षक जेम्स खुजुर ने बताया कि 19 तारीख को रायगढ़ के अंजनी स्टील प्रा.ली से. राधे सरिया लेकर एक ट्रक बनारस के पहले अदलहाट के लिये चली थी लेकिन पथल गांव से 5 किलोमीटर पहले 19 तारीख को ही धरमजय के पास ड्रावर की हत्या कर उसके पैर में जग बांध कर किसी पोखरे में फेंक दिया गया था जिसका शव 20 तारीख को सुबह मिली थी तथा ट्रक साय 5 बजे आसन डीह बॉडर पार हुई थी

बॉडर पार होने के बाद आसन डीह में ही एक संतोष गुप्ता नामक ब्यक्ति के दुकान के पास रात से एक से डेर बजे तक गाड़ी का लोकेशन मिला अपराधियो को यह नही पता था कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है उन्होंने बताया कि खलासी अभी भी लापता है 22 तारीख को गाड़ी चोपन में होने की बात स्वामी ने जीपीएस लोकेशन देख पुलिस को बताया था तथा मौके पर जा चोपन पुलिस को सूचना दे थाना परिसर मे गाड़ी खड़ी करा दी थी उन्होंने बताया कि आसनडीह स्थित संतोष गुप्ता के घर पर शक के आधार पर झापा मारा गया तो उसके यहां कुछ सरिया तथा एक पर्ची मिला जिसमे म्योरपुर स्थित जय माता दी इंटर प्राइजेज के यहां सरिया बिक्री करने की बात लिखी हुई थी जब म्योरपुर में झापेमारी किया गया तो म्योरपुर में प्रशांत गुप्ता के दुकान पर छः कुन्तल सरिया मिला दुकानदार का कहना है कि मैं फुटकर 3 कुन्तल सरिया बेंच दिया हु पूछ ताछ में दुकान दार ने संतोष गुप्ता से सरिया लेने की बात बताई शातिर अपराधी इतने चलाक थे कि टोल टैक्स पर गाड़ी नम्बर c.g.9001 का नम्बर बदलकर p.b 9003 लिखवा दिया गया था। अंजनी स्टील लिमिटेड के मैनेजर मनीष मटोलिया व शिव लोचन यादव ने बताया कि आसनडीह स्थित विजय कुशवाहा का भी इस मामले में नाम आ रहा है कल रात में पुलिस को चकमा दे कर वह फरार हो गया है तथा कुछ सरिया बभनी थाना क्षेत्र के इगदिरी गांव में पकड़ी गई है जिसे जब्त कर लिया गया है आसन डीह निवासी संतोष गुप्ता द्वारा राधे टीएमटी सरिया की 18 बन्डल 24 तारीख को म्योरपुर में सस्ते दाम पर बेचा गया था फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।इस दौरान जांच टीम में छतीसगढ़ से आये हेमलाल बरेठ ,सोमेश गोस्वामी,लक्ष्मीनरायन संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का सरिया खरीदने के आरोप में छतीसगढ़ पुलिस युवक पूछ-ताछ के लिये साथ ले गयी है।

Translate »