समर जायसवाल-

दुद्धी। द लोनी अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें लगभग 20 हिन्दु-मुस्लिम नौजवान युवा साथियों ने रक्त परीक्षण के बाद रक्तदान किया।

द लोनी अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटी दुद्धी ब्रांच मैनेजर रामप्रकाश ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकते हैं। रक्त की जरूरत को किसी पदार्थ से पूरा नहीं किया जा सकता है। केवल रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति संभव है। किसी के द्वारा एक बार में किया गया रक्तदान, चार जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। ऐसे में उन्होंने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। लगभग 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि । इस अवसर पर सुनील द्विवेदी , ईश्वर प्रसाद , राम शिरोमणि, जयप्रकाश , दरोगा लाल ,प्रकाश भारती, ब्रांच कैसियर उदय भान आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal